फरीदकोट में कोरोना वायरस की दस्तक, 35 साल के व्यक्ति की रिपोर्ट Positive

punjabkesari.in Saturday, Apr 04, 2020 - 10:46 AM (IST)

फरीदकोट (जगतार): पंजाब में कोरोना वायरस के मरीज़ों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। ताज़ा मामला फरीदकोट का सामने आया है, जहां एक 35 वर्षीय व्यक्ति का कोरोना टैस्ट पॉजिटिव आया है।

PunjabKesari

उक्त जानकारी पंजाब के स्पैशल चीफ सैक्ट्री के.बी.एस. सिद्धू आई.ए.एस. ने ट्वीट करके दी है। ज़िला प्रशासन ने इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है। विभाग की तरफ से व्यक्ति के संपर्क में आए व्यक्तियों की सूची बनाई जा रही है, जिन्हें शिनाख़्त के बाद आईसोलेट करके उनकी भी जांच की जाएगी।

PunjabKesari
पंजाब में कोरोना कारण 5 मौतें, पॉजिटिव मरीज़ 57
पंजाब में कोरोना वायरस के पीड़ित मरीज़ों की संख्या 57 हो गई है। सेहत विभाग अनुसार अब तक 1585 नमूने लिए गए हैं, जिनमें से 57 की रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 1381 नेगेटिव आए हैं और 151 की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। इसके अलावा कोरोना वायरस के कारण अब तक 5लोगों की मौत हो चुकी है। सेहत विभाग की तरफ से जारी बुलेटिन मुताबिक सरदार भगत सिंह नगर (नवांशहर) में 19 मामले, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) के 12, होशियारपुर के 7, जालंधर के 5, अमृतसर के 5, लुधियाना 4, पटियाला -रोपड़ 1-1और मानसा के 3 केस पॉजिटिव आए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News