राहतभरी खबर: फरीदकोट की 251 रिपोर्ट आई नेगेटिव

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 06:24 PM (IST)

फरीदकोट (बांसल, जसबीर कौर): सिवल सर्जन फरीदकोट डा.रजिन्दर कुमार ने सेहत विभाग फरीदकोट की तरफ से कोविड -19 के अब तक 6610 सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 328 सैंपलों के नतीजे आने अभी बाकी हैं। उन्होंने बताया कि आज प्राप्त नतीजों में 328 रिपोर्टों नेगेटिव आईं हैं। इस तरह अब जिला फरीदकोट में एक्टिव मामलों की संख्या 20 रह गई है। 

उन्होंने कहा कि पॉजिटिव आए सभी मरीज़ फरीदकोट के गुरू गोबिन्द सिंह मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा हैं। विभाग की तरफ से जिले की अलग -अलग सेहत संस्था कोटकपूरा, जैतो, बाजाखाना, सादिक और फरीदकोट में स्थापित फ्लू कार्नर में सैंपल एकत्रित कर लैब को जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। आज सेहत विभाग की टीम ने 120 कोरोना सैंपल एकत्रित करके जांच के लिए भेजे हैं। डिप्टी कमिशनर फरीदकोट कुमार सौरभ राज आई.ए.ऐस के दिशा-निर्देश के अंतर्गत जिले में अलग -अलग स्थानों पर आइसोलेशन वार्ड भी स्थापित किये गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Tania pathak

Related News

Recommended News