नहीं चुका पा रहा था लाखों का कर्जा, परेशान किसान ने लगाया मौत को गले

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 12:02 PM (IST)

लहरगागा: दिड़बा विधानसभा क्षेत्र के एक गरीब किसान द्वारा कर्ज के कारण आत्महत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक किसान की पहचान दविंदर सिंह पुत्र रतन सिंह निवासी डसका के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक किसान के पास बहुत कम जमीन थी। उसने कर्ज चुकाने के लिए ठेके पर जमीन दे दी और उस पर धान बीज दिया लेकिन कम उपज और ज्यादा खर्च के कारण वह परेशान हो गया था।

इस सदमे को सहन न कर पाने के कारण बीती रात उसने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक किसान पर 10 लाख का कर्ज था। बता दें कि मृतक किसान अपने पीछे पत्नी और चार साल की बेटी को छोड़ गया है। पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं आम आदमी पार्टी के दिड़बा विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक प्रधान दलजीत सिंह जेजी ने कहा कि सरकार परिवार की हर संभव मदद करेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News