खेती आर्डीनेंस के खिलाफ रेल ट्रेक पर डटे एक और किसान की मौत

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 12:42 PM (IST)

संगरूर: खेती कानूनों के खिलाफ किए जा रहे रेल रोकों आंदोलन दौरान संगरूर के रेलवे स्टेशन पर डटे एक 65 वर्षीय किसान की हार्ट अटैक से मौत हो गई। किरती किसान यूनियन के नेता भुपिन्दर सिंह लोंगोवाल ने बताया कि किसान लाभ सिंह की संगरूर में मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार जिला संगरूर में यह दूसरा मामला है, जहां किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ आर्डीनेंस को वापिस लेने के लिए अपने धरने प्रदर्शन लगातार लगाए हुए हैं। 1 तारीख से चल रहे रेल रोको आंदोलन में लाभ सिंह लगातार डटा हुआ है, जिसके बाद कल रात उसकी अटैक होने से मौत हो गई।

इस दौरान किसानों ने पंजाब सरकार और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से यहां हमें किसी भी तरह कोई सुविधा नहीं दी गई है न ही मैडीकल सुविधा और न ही कुछ अन्य प्रबंध जो कि कोरोना वायरस में होने ज़रूरी है और उसी के चलते हमारे किसान भाई सिर्फ़ अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसमें आज एक दूसरे किसान की भी मौत हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News