किसान ने नाबालिग को दी रूंह कंपा देने वाली सजा, परिवार को Video Call कर दिखाया हाल और फिर...
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 10:33 AM (IST)

फिल्लौर(भाखड़ी): किसान जो गांव का पंच भी है उसने अपने खेतों में काम करने वाले नाबालिग प्रवासी मजदूर को ऐसी तालिबानी ढंग से सजा दी जिसे सुन कर हर किसी की रूह कांप जाए और सजा भी उसे उस काम की दी जो गलती उसने की ही नहीं। नाबालिग मजदूर को रस्सी से बांध कर पेड़ पर तब तक उल्टा लटकाए रखा जब तक उसकी नाक, कान और आंखों से खुन निकलना शुरू नहीं हुआ। नाबालिग को उल्टा लटका उसके परिवार वालों को बिहार में वीडियो काल कर उसे लात घूंसों से पीटा। लड़के को मौत के घाट उतारने की धमकी देकर उसके माता-पिता से 35 हजार रुपए अपने खाते में डलवा कर फिर नीचे उतारा।
माता-पिता को वीडियो काल कर दिखाई उसकी हालत
जानकारी के अनुसार नजदीकी गांव छोटी पाल नौ के रहने वाले किसान मनवीर जो मौजबदा समय में अपने गांव का पंच भी है उसने खेतों मे काम करने वाले प्रवासी मजदूर अमरजीत जो बिहार के जिला पूर्णियां का रहने वाला था उसे एडवांस के तौर पर 35 हजार रुपए दे दिए। अमरजीत 35 हजार रुपए लेकर गांव से रफूचक्कर हो गया तो इस बात को लेकर किसान मनवीर को बहुत गुस्सा आ गया कि काम करने वाला प्रवासी मजदूर उसे चूना लगा गया। पहले तो उसने अमरजीत की साईकिल पर जाते हुए की सी.सी.टी.वी. कैमरे से फोटो निकाल उसे सभी ग्रुपों में वायरल कर दिया कि जिस किसी को भी दिखाई दे तो उसे फोन कर सूचित किया जाए। गत दिवस मनवीर को पता चला कि पैसे लेकर भाग जाने वाला अमरजीत के गांव पूर्णियां का रहने वाला लड़का मिथलेश (17) उसी के गांव में ही रह रहा है तो वह उसे उठा कर नजदीकी गांव पालकदीम में अपने पहचान वाले के खेतों में ले गया जहां ले जाकर मिथलेश के दोनों पैरों को रस्सी से बांध कर उसे पेड़ के साथ उल्टा लटका कर अपने साथी से कहा अब उसके गांव बिहार में लड़के के माता-पिता को वीडियो काल कर उसका हशर दिखाएं। जैसे ही बच्चे के परिवार वालों ने फोन उठाया तो मनवीर ने उल्टे लटके लड़के के साथ बूरी तरह से मारपीट करनी शुरू कर दी।
हालत देख रोने लग पड़े माता-पिता
नाबालिग बच्चा चीखता-चिल्लाता रहा, दूसरी तरफ उसके परिवार वाले उसकी यह हालत देख रोने लग पड़ेे। मनवीर ने उसके परिवार वालों को धमकाते हुए कहा कि अगर शीघ्र उन्होंने उसके खाते में गगुल पे कर 35 हजार रुपए नहीं डलवाए तो वह उसे मौत के घाट उतार देगा। अपने बच्चे को बचाने के लिए परिवार वालों ने लोगों से कर्ज पकड़े उसके खाते में पैसे डलवा दिए जिसके बाद जाकर किसान मनवीर ने लड़के के पैरों से रस्सीयां खोल उसे नीचे उतारा। अफसोस की बात है कि इतनी देर तक उल्टा लटकने के कारण लड़के के नाक, कान और आंखों से खून निकलना शुरू हो गया। लड़के की हालत ज्यादा खराब होने के चलते मनवीर ने उसे एक अज्ञात स्थान पर कमरे में बंद कर कैद कर लिया और 35 हजार रुपया मिलने की खुशी में जिन 3 अन्य लड़कों ने किसान का साथ दिया उन्हें अपने साथ ले जाकर रात्रि को नवांशहर में शराब की पार्टी दी। मनवीर की इस घिनौनी हरकत की वीडियो वायरल होने के बाद समाजसेवी अमरीक सिंह जज्जा ने इसकी शिकायत मानव अधिकार आयोग के पास की और पूरे मामले को थाना प्रभारी इंस्पैक्टर हरजिंदर सिंह के ध्यान में लाया गया। जिन्होंने तुरंत एक्शन लेते हुए पुलिस चौंकी इंचार्ज अपरा को मनवीर और उसके साथीयों को पकड़ने के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस ने मनवीर को गिरफ्तार कर लिया है। जिस नाबालिग मजदूर पर उसने अत्याचार किए उसे कहां छीपा कर रखा है पुलिस उसकी और मनवीर का साथ देने वाले लड़कों की धड़ पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।