पंजाब में बड़ी वारदात, दिनदहाड़े किसान की गोलियां मारकर ह/त्या

punjabkesari.in Tuesday, Oct 07, 2025 - 06:01 PM (IST)

तरनतारन (रमन): जिले के गांव रूड़ीवाल में एक किसान की मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात लोगों ने किसान की गोलियां मारकर हत्या कर दी। इस संबंध में चोहला साहिब थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी कर दी है। मृतक की पहचान अजैब सिंह (50) पुत्र मस्सा सिंह निवासी गंव रूड़ीवाला के रूप में हुई है। घटना उस समय हुई जब अजैब सिंह अपने घर से गंदी विंड वाली रोड पर पैदल जा रहा था।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे और उन्होंने करीब तीन गोलियां चलाईं। गोलियां लगने से किसान अजैब सिंह की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर चोहला साहिब थाने के प्रमुख बलजिंदर सिंह सहित पुलिस दल मौके पर पहुंचा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News