फिरोजपुर में रेलवे ट्रैक पर बैठे किसान, मालगाड़ी को रोका

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 11:44 AM (IST)

फिरोजपुर (कुमार): किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा की ओर से केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए खेती कानूनों के विरोध में भारत बंद की दी गई कॉल पर आज फ़िरोज़पुर मुकम्मल बंद रहा। शहर व छावनी के बाजार मुकम्मल तौर पर बंद रहे और शहर के शहीद उधम सिंह चौक, छावनी की चुंगी नंबर 7 व  अलग-अलग शहरों की ओर जाने वाली सभी  सड़कें किसान मजदूरों द्वारा ब्लॉक कर दी गई, जिस कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा ।

PunjabKesari
स्कूल कालेजों के अध्यापक, बैंकों के कर्मचारी व अन्य सरकारी दफ्तरों में जाने वाले लोग परेशान होते देखे गए। किसानों ने रेलवे स्टेशन  बसती टैंकां वाली के पास कुछ समय के लिए रेलवे ट्रैक को जाम कर मालगाड़ी को रोका। वहीं  माल रोड पर  स्थित  खुले हुए डोमिनोज़ को बंद करवाते किसान मजदूरों ने नारेबाजी की। वहीं प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते कहा कि पास किए गए किसान विरोधी काले कानूनों को तुरंत रद्द किया जाए । भारत बंद के चलते तिलक राज आढ़ती प्रधान और अमरीक सिंह बराड़ के नेतृत्व में आढ़तीयों ने मीटिंग करते हुए किसानों के समर्थन में मुकम्मल हड़ताल की और मंडी को बंद रखा ।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News