Punjab : Kisan Andolan को लेकर बड़ी खबर, मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 08:41 PM (IST)
पंजाब डैस्क : किसान आंदोलन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। बताया जा रहा है किसानों द्वारा हर रोज नैशनल हाईवे को जाम किए जाने के चलते सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर दी गई है। याचिका में शंभू बार्डर सहित सभी हाईवे खुलवाने की मांग रखी गई है।
याचिका में कहा गया है कि किसानों ने हाईवे पर अवैध कब्जा कर रखा है, जिसके चलते हर रोज वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। याचिका में साफ तौर पर मांग की गई है कि पंजाब, हरियाणा और केंद्र सरकार को हाईवे खोलने के संबंध में तुरन्त निर्देश दिए जाएं, ताकि वाहन चालक कुछ राहत की सांस ले सकें। वहीं बताया जा रहा है कि याचिका दायर होने के बाद कल इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।