Jalandhar : जालंधर-लुधियाना हाईवे पर चल रहे धरने को लेकर किसानों का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Monday, Oct 21, 2024 - 07:10 PM (IST)

जालंधर : जालंधर में चल रहे किसानों के धरने को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि किसानों की डी.सी. के साथ काफी देर तक चली मीटिंग के बाद सहमति बन गई है, जिसके बाद किसानों ने धरना खत्म कर दिया है। किसानों ने कहा कि प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आज रात से लिफ्टिंग का काम शुरू हो जाएगा। जानकारी अनुसार मौके पर पहुंचे एसडीएम के आश्वासन पर किसानों ने नेशनल हाईवे पर परागपुर जी.टी. रोड के नजदीक मैकडॉनल्ड के सामने सुबह 11:00 बजे से दिए गए धरने को खत्म कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन राजेवाल के मुख्य वक्ता जत्थेदार कश्मीर सिंह जंडियाला ने बताया है कि पंजाब सरकार की तरफ से किसानों की मांगों को पूरा करने का जिला प्रशासन की तरफ से आश्वासन दिया गया है। 

किसानों का कहना है कि डी.सी. हिमांशु अग्रवाल से मीटिंग में आज रात से लिफ्टिंग शुरू करने का आश्वासन दिया गया है। प्रशासन ने कहा कि किसी भी किसान को धान की खरीद पर प्रति किलो पर कोई काट नहीं लगेगी, अगर किसी किसान को धरान की खरीद पर काट लगाई जाती है तो वह उन्हें मामले संबंधी सूचित करें।  बता दें कि किसानों ने आज मंडियों में धान की लिफ्टिंग न होने से नाराज होकर जालंधर-लुधियाना हाईवे को जाम कर दिया था, जिसके चलते राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। बता दें कि 1 अक्तूबर को धान की खरीद शुरू होनी थी, लेकिन 21 दिन का समय बीत जाने के बावजूद अभी तक धान की खरीद शुरू नहीं हुई, जिस कारण किसानों ने आज जालंधर लुधियाना हाईवे पर मोर्चा खोल दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News