Jalandhar के इस हल्के में AAP को मिली बड़ी लीड, मेयर पर लग सकती मुहर...

punjabkesari.in Saturday, Dec 21, 2024 - 07:49 PM (IST)

जालंधर : पंजाब में नगर निगमों के साथ राज्य की 44 नगर कौंसिल और नगर पंचायतों के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई जोकि शाम 4 बजे सम्पन्न हो गई है। पूरे पंजाब में कई वार्डों में नतीजे घोषित हो चुके हैं। वहीं कईयों में अभी भी काउंटिंग जारी है। अगर बात करें जालंधर की तो जालंधर निगम चुनावों में नार्थ हल्के में आम आदमी पार्टी बेहतर प्रदर्शन रहा है। नार्थ हल्के के वार्डों में आम आदमी पार्टी ज्यादातर आगे रही है।

इस हल्के के 'आप' पार्टी के इंचार्ज दिनेश ढल्ले की मेहनत रंग लाती हुई दिखाई दे रही है। बता दें आप हाईकमान पहले ही नार्थ हल्के में बड़ी सौगात देने की बात कह चुकी है। वार्ड नंबर 24 से दिनेश ढल्ले के भाई अमित ढल्ल ने चुनाव लड़ा था, जिन्होंने जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी के जीत से कयास लगाए जा रहे हैं कि नार्थ हल्के से मेयर का ऐलान किया जा सकता है। नार्थ हल्के में अमित ढल्ल प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। गौरतलब है कि अगर नार्थ हल्के से दिनेश ढल्ल मेयर बनते हैं तो इस हल्के का विकास कई गुणा तेजी से बढ़ सकता है। बतां दे कि इस हल्के में कई वार्ड सलम आबादी के हैं जहां पर सीवरेज, पानी, स्ट्रीट लाइट व कूड़े की समस्या ज्यादा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News