किसानों और पुलिस अधिकारियों की मीटिंग आज, शंभू बॉर्डर को लेकर हो सकता है फैसला
punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2024 - 12:43 PM (IST)
पंजाब डेस्क : पटियाला में आज किसानों और पुलिस अधिकारियों की मीटिंग रखी गई है। आपको बता दें कि किसान लंबे समय से शंभू बॉर्डर पर डटे हुए है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकार को बॉर्डर आंशिक रूप से खोलने के आदेश दिए हैं। वहीं बॉर्डर बंद होने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते आज पटियाला में मीटिंग रखी गई है।
खबर मिली है कि इस मीटिंग में किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल और सरवन सिंह पंढेर शामिल हो सकते हैं। इस मीटिंग में वह 31 अगस्त को होने वाले प्रदर्शन के लिए भी रणनीति बनाएंगे। आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने हाईवे की एक लेन खोलने का आदेश दिया था। इसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा के डी.जी.पी. आदि को इस संबंध में मीटिंग कर फैसला लेने के लिए कहा था। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 22 अगस्त को रखी गई है। वहीं इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि पंजाब और हरियाणा के बीत अगर सहमति बन जाती है तो फिर कोर्ट में सुनवाई की तारीख का इंतजार करने की जरूरत नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here