पंजाब भर में नेशनल हाईवे हो गए जाम, घर से निकल रहे तो जरूर पढ़ लें ये खबर (तस्वीरें)
punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2024 - 01:57 PM (IST)
चंडीगढ़: संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में दिल्ली के किसान आंदोलन की तरह धान की खरीद में आ रही बाधाओं को लेकर किसानों और शैलर मालिकों ने संयुक्त संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा के वरिष्ठ नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने नए उलीके कार्यक्रम के तहत रविवार को पूरे पंजाब में 3 घंटे के लिए सड़क यातायात के साथ-साथ रेलवे मार्ग भी जाम कर दिया है।
किसान दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक रेल मार्ग और सड़कें जाम करेंगे। फिलहाल किसानों ने पूरे पंजाब में राष्ट्रीय राजमार्गों और सड़कों को जाम कर दिया है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
बठिंडा में किसानों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। इसके अलावा किसानों ने खन्ना में अमृतसर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग को भी अवरुद्ध कर दिया है, जिससे यातायात ठप हो गया है। नकोदर-जालंधर हाईवे पर गांव आलोवाल गेट पर किसानों और आढ़तियों द्वारा जाम लगा दिया गया है।
वहीं लुधियाना के शेरपुर चौक में भी किसानों द्वारा धरना लगाया है जिससे ट्रैफिक जाम हो गया है। लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।