माछीवाड़ा में किसानों ने काले कानूनों की कापियां जलाकर मनाई लोहड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 13, 2021 - 03:47 PM (IST)

माछीवाड़ा साहिब (टक्कर): माछीवाड़ा साहिब नजदीक कुलहाड़ा चौक में भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल की तरफ से मोदी सरकार के काले कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। यूनियन के नेताओं ने केंद्र सरकार के काले कानूनों की कापियां जला कर लोहड़ी मनाई। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जनरल सचिव हरिन्दर सिंह लक्खोवाल ने कहा कि वह दिल्ली बार्डर से पिछले दिनों वापिस लौटे हैं।

उन्होंने कहा कि सभी किसान जत्थेबंदियों की तरफ से लोहड़ी पर काले कानूनों की कापियां जलाने का  न्योता दिया गया था, जिसके तहत किसानों, मज़दूरों, दुकानदारों और अन्य लोगों ने लोहड़ी पर आज काले कानूनों की कापियां जलाई। उन्होंने इस मौके पर केंद्र सरकार को चेतावनी देते कहा कि उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से बनाई कमेटी मंज़ूर नहीं है क्योंकि कमेटी मैंबर पहले ही काले कानूनों के हक में लिख कर दे चुके हैं, इसलिए किसान इस कमेटी के आगे पेश नहीं होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News