किसानों के रेल ट्रैक बंद करने से रेलवे को हुआ भारी नुकसान, करीब 150 रेलगाड़ियों के रुके पहिए

punjabkesari.in Monday, Aug 23, 2021 - 07:00 PM (IST)

फिरोजपुर(कुमार): किसानों को गन्ने का पूरा दाम न मिलने के कारण किसान संगठनों की ओर से फिरोजपुर रेल मंडल में 20 अगस्त 2021 से रेल ट्रैक बंद किए जाने के कारण रेलवे विभाग को कई रेलगाड़ियां रद्द करनी पड़ी और कई रेलगाड़ियों को डायवर्ट किया गया। किसानों के इस संघर्ष के दौरान जहां रेलवे विभाग को भारी आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ रहा है वहीं आम लोग भी भारी परेशानियां झेल रहे हैं।

PunjabKesari

पंजाब केसरी के साथ विशेष बातचीत के दौरान डिविजनल रेलवे मैनेजर मैडम सीमा शर्मा ने बताया कि फिरोजपुर रेल मंडल में अब तक किसानों के इस संघर्ष के चलते 151 रेलगाड़ियां रद्द की जा चुकी हैं और 43 रेलगाड़ियों को डायवर्ट करके दूसरे रास्तों से मंजिल तक पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि फिरोजपुर रेल मंडल में 64 रेलगाड़ियां शॉर्ट टर्मिनेट की गई हैं और अब तक 12295 यात्री अपनी टिकट कैंसिल करवा चुके हैं। अब तक यात्रियों को करीब 53 लाख का रिफंड दिया जा चुका है। 

PunjabKesari

एक सवाल का जवाब देते हुए डी.आर.एम. ने कहा कि जैसे ही किसानों का संघर्ष खत्म हो जाएगा और रेलवे लाइनें क्लियर हो जाएंगी उसी समय रेल विभाग द्वारा सभी रेलगाड़ियां बहाल कर दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि रेल विभाग की रोजाना मीटिंगें होती हैं और रेल अधिकारी पूरी तरह से स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही रेल विभाग द्वारा सभी तरह के प्रबंध किए गए हैं।

PunjabKesari

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News