किसान के चेहरों पर खींची परेशानी की लकीरें, पंजाब के इस जिले में तेज बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 07:04 PM (IST)

गुरदासपुर (हरजिंदर सिंह गोराया): सीमावर्ती जिला गुरदासपुर में बदलते मौसम ने एक बार फिर किसानों पर संकट की लकीर खींच दी है। जानकारी के अनुसार एक दम से तेज बारिश ने जहां किसानों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है वहीं ही कुछ इलाकों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई है। भारी बारिश के चलते किसानों को भारी परेसानी का सामना करना पड़ सकता है।  किसानों ने बताया कि गेहूं की फसल अपने चरम पर पहुंच गई है, लेकिन मौसम में आए बदलाव के कारण फिर से तेज हवा के कारण किसानों को मजबूर होना पड़ रहा है। पिछले दिन में तेज आंधी के कारण पहले ही गेहूं की फसल जमीन पर गिर चुकी है।

PunjabKesari

आज फिर हुई बारिश और तेज हवा और ओलावृष्टि ने किसानों को परेशान कर दिया है। अगर अब बारिश तेज हुई तो इसका सीधा असर गेहूं की फसल पर पड़ सकता है और पशुओं के भूसे पर भी असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि किसानों ने हजारों रुपए की लगात से फसल को चरम पर लाने के लिए बड़ी मेहनत की है। अगर फसल पकने के समय मौसम खराब हो तो किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Recommended News

Related News