कृषि आर्डिनेंस को लेकर केंद्र सरकार खिलाफ किसानों का फूटा गुस्सा, सड़कों पर उतर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 02:51 PM (IST)

टांडा (वरिन्दर पंडित): कृषि आर्डिनेंस को लेकर किसानों का केंद्र सरकार खिलाफ गुस्सा फूट गया है। किसान मज़दूर संघर्ष समिति पंजाब की होशियारपुर इकाई की तरफ से खेती आर्डिनेंस के विरोध में और ओर किसान की मांगों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार विरुद्ध रोष प्रदर्शन करते हुए आज टांडा श्री हरगोबिन्दपुर रोड पर धरना लगा कर रोड जाम किया गया।

PunjabKesari

इस मौके होशियारपुर और गुरदासपुर के साथ संबंधी किसानों ने सरकार विरुद्ध नारेबाज़ी करते हुए अपनी मांगों के हक में आवाज़ बुलंद करनी शुरू कर दी है। बड़ी संख्या में किसानों के वाहनों की लम्बी -लम्बी कतारें देखने को मिलीं। इस मौके कोरोना वायरस को लेकर दीं गई हिदायत की भी धज्जियां उड़ती नजर आईं। इस मौके किसानों की तरफ से न तो मुँह पर मास्क और न ही सोशल डिस्टैंसिंग का ध्यान रखा गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tania pathak

Recommended News

Related News