FASTag : सुविधा नहीं समस्या बना फास्टैग, वाहन चालक हो रहे परेशान

punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 01:02 PM (IST)

लुधियाना (गुप्ता): भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण ने भले ही फास्टैग की सुविधा वाहनों की लंबी कतारें कम करने के लिए लागू की थी परंतु इससे आए दिन कोई न कोई समस्या वाहन चालकों को आ रही है।

लुधियाना के उद्यमी इंद्रमोहन जैन काला जब अपने वाहन (नंबर पी.बी.-10-एच.एल-4554) को लेकर लाडोवाल टोल प्लाजा से प्रात: 9 बजकर 52 मिनट पर गुजरे तो उनके फास्टैग खाते से 2 बार 150 रुपए की राशि काट ली गई। 2 बार काटी गई राशि का मोबाइल पर संदेश पाकर वह हैरान रह गए।

हालांकि इस संबंध में उन्होंने अपनी शिकायत ऑनलाइन दर्ज कराई है परंतु पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि इस तरह की असुविधा के लिए नैशनल हाईवे अथारिटी को वाहन चालक को हर्जाने के रूप में राशि ब्याज सहित वापस करनी चाहिए। जब तक फास्टैग को तकनीकी रूप से मजबूत नहीं बनाया जाएगा तब तक इसकी सार्थकता सिद्ध नहीं होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News