Video: 95 घंटों से फतेहवीर बोरवेल में, पांचवें दिन हुई आर्मी की एंट्री

punjabkesari.in Monday, Jun 10, 2019 - 06:37 PM (IST)

संगरूर: संगरूर जिले में गुरुवार की शाम 120 फीट गहरे बोरवेल में गिरे दो वर्षीय बच्चे को बाहर निकालने के लिए ऑपरेशन की कमान आर्मी को दी गई है। इससे पहले बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा प्रतिसाद बल (एनडीआरएफ), पुलिस-प्रशासन स्थानीय लोगों एवं सिरसा डेरा सच्चा सौदा के कुछ स्वयंसेवक लगे हुए हैं।

बता दें कि प्रशासन की विफलता से गुस्साये ग्रामीणों ने आज सुनाम-मानसा रास्ते पर जाम लगा दिया। जाम लगाए लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया कि बचाव कार्य का जिम्मा आर्मी को क्यों नहीं दिया गया। ऑपरेशन की कमान आर्मी को सौंपी गई है कि नहीं, इस बारे अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। बोरवेल के समानांतर एक तीन फीट घेरे का बड़ा खड्ड बनाया जा चुका है। इन दोनों गड्ढों के बीच पाईप डालकर बच्चे को बचाया जाना है। फतेहवीर का आज जन्मदिन है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News