रिमोट तोड़ने पर पिता ने बच्चों को पीटा, पत्नी ने बच्चों सहित उठाया खौफनाक कदम

punjabkesari.in Monday, Sep 09, 2019 - 03:16 PM (IST)

समाना: संगरूर के गांव मोड़ा में रहने वाली एक महिला ने अपने तीन बच्चों सहित जहर निगल लिया। महिला की गंभीर हालत को देखते हुए पटियाला रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि बच्चों ने नए टीवी का रिमोट तोड़ दिया था जिस पर पिता ने उनकी पिटाई कर दी। इससे आहत होकर सरबजीत कौर ने अपने बच्चों सहित जहर निगल लिया। सिविल अस्पताल में दाखिल सरबजीत कौर ने कुछ नहीं बताया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जानकारी के अनुसार पति सुखविंदर सिंह ने कहा कि वह नई एलईडी लेकर आया था, सुबह बेटे ने रिमोट तोड़ दिया था, सिर्फ बच्चों को डांटा था, उसी गुस्से में मेरी पत्नी बच्चों को लेकर बाजार गई। वहीं पर उसने खुद जहर निगल लिया और बच्चों रमनदीप सिंह, जश्नजोत व अमनदीप कौर को भी खिला दिया। हालत खराब होने से पत्नी और बच्चों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां डॉक्टरों ने पत्नी की गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटियाला रेफर कर दिया गया।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News