बाप ने खुद अपने बेटों को किया अगवा, पूरा मामला कर देगा हैरान

punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 12:00 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): अपनी पत्नी से चल रही अनबन के चलते एक बाप ने अपने साथियों के साथ मिल कर अपने ही दो छोटे बेटों का जबरदस्ती अपहरण करने पर गुरदासपुर सदर पुलिस ने आरोपी बाप सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपियों तथा बच्चों की तालाश शुरू कर दी है।

इस संबंधी पुलिस अधीक्षक मुख्यालय युगराज सिंह ने बताया कि गत दिवस एक वीडियो वायरल हुआ था कि कुछ लोगों ने गुरदासपुर सदर पुलिस स्टेशन के गांव साधुचक्क में रहने वाली महिला दिलप्रीत कौर पुत्री कुलदीप सिंह के घर में दिवारें फांद कर प्रवेश कर उसके दो बेटों अंगदपाल सिंह(7) तथा फतेह सिंह(3)का अपहरण कर लिया है। इस वीडियों के वायरल होते ही पुलिस पार्टियों को गांव साधुचक्क भेजा गया। वहां पर पीड़िता दिलप्रीत कौर से मिल कर सारी जानकारी प्राप्त करने के बाद पाया कि दिलप्रीत कौर का विवाह 19 फरवरी 2017 को मनदीप सिंह औलख पुत्र गुरबिंदर सिंह निवासी नवां पिंड फतेहपुर पुलिस स्टेशन वलटोहा जिला तरनतारन से हुआ था तथा उसके दो बेटे भी हैं। दिलप्रीत कौर के पति मनदीप सिंह सहित सुसराल परिवार द्वारा उसे तंग परेशान करने तथा उसे घर से निकाल देने पर वह अपने दोनो बेटों को लेकर 23 दिसम्बर 2013 से अपने मायके गांव साधुचक्क में रहने लगी।

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गत दिवस सुबह लगभग 6 बजे उसके पति मनदीप सिंह सहित बलजीत सिंह, मिन्टू, गुरजंत सिंह, इन्द्रजीत सिंह, बलजीत सिंह, दीशा सिंह तथा 6-7 अज्ञात आरोपी वाहनों में आए तथा घर की दिवार फांद कर घर में घुसे तथा उससे, उसकी माता तथा भाई के साथ धक्का मुक्की कर उसके दोनो बेटों अंगदपाल सिंह तथा फतेह सिंह को जबरदस्ती अपने साथ ले गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंधी जांच पड़ताल के बाद दिलप्रीत कौर के ब्यान के आधार पर मनदीप सिंह सहित सभी आरोपियों के विरूद्व गुरदासपुर सदर पुलिस स्टेशन में विभिन्न धाराओं अधीन केस दर्ज कर आरोपियों को काबू कर बच्चें को बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News