2 बेटियों के पिता ने किया सुसाइड, दुकान में पंखे से लटकता मिला शव

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 01:12 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा,खुराना): नई सब्जी मंडी में आढ़तिए के पास काम कर रहे प्रवासी नौजवान ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जनता फ्रूट कंपनी के मालिक रजन कुमार ने बताया कि मृतक राम निवास उर्फ टोपी (36) लंबे समय से उनके पास पल्लेदारी का काम करता था व शाम को करीब छह बजे दुकान पर आता था।

गलत दिवस शाम को उसको फोन लगाया तो फोन घर पर था व जब दुकान में जाकर देखा तो राम निवास दुकान में पंखे से लटक रहा था, जिसके बाद बस अड्डा चौकी इंचार्ज वीरपाल कौर ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम करवा धारा-174 की कार्रवाई कर परिवार को सौंप दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News