Punjab : पिता को इस हाल में देख परिवार के उड़े होश, अगले महीने बेटी की थी शादी
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 02:11 PM (IST)
मोगा : मोगा में उस समय दहशत का माहौल बन गया जब मोगा के नेचर पार्क के पास एक व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोगा के नेचर पार्क के पास एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

गौरतलब है कि परिजनों के अनुसार, उसे कुछ दिनों से नशा नहीं मिला था, जिससे वह परेशान था और उसने आज आत्महत्या कर ली। वहीं, मोगा के मेयर बलजीत सिंह चानी मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतारा गया और पुलिस को सौंप दिया। गौरतलब है कि मृतक की दो बेटियां थीं और उसकी बेटी की शादी भी अगले महीने थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

