भयानक हादसे में FCI  कर्मचारी की मौ/त, 3 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 07:41 PM (IST)

मोगा : मोगा बरनाला बाईपास के गांव बुट्टर कलां के पास एक तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एफसीआई कर्मचारी जय प्रकाश (44) निवासी गांव भगवानपुर (यू.पी.) हाल आबाद मोगा की मृत्यु होने का पता लगा है। मृतक जय प्रकाश एफसीआई विभाग बधनी कला में सहायक ग्रेड वन में तैनात था और 3 बच्चों का पिता था। इस संबंध में मृतक की पत्नी पूनम देवी के बयानों पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल मोगा भेजा गया। इस संबंध में थाना बधनीकलां के प्रभारी इंस्पेक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि पूनम देवी ने कहा कि उसका पति जय प्रकाश एफसीआई निहाल सिंह वाला, बधनीकलां में एजी-1 डिपो में तैनात था और वह मोगा में किराए के मकान में रेलवे स्टेशन के पास रह रहा था।

मृतकी पत्नी ने बताया कि उसका पति जब ड्यूटी पर गया, तो जैसे ही वह गांव बुट्टर कलां से गांव मदोके की तरफ मुड़ने लगा, तो मोगा की तरफ से एक तेज रफ्तार कार जिसे उसका चालक लापरवाही से चला रहा था, बिना हार्न बजाए मेरे पति के मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस दौरान उसका पति बुरी तरह से घायल हो गया। लोगों ने घायल कर्मचारी को सिविल अस्पताल मोगा पहुंचाया, लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। कार चालक खुद ही घायल अवस्था में जय प्रकाश को अस्पताल छोड़ने आया था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह ने बताया कि उक्त मामले की अग्रिम जांच सहायक थानेदार बलधीर सिंह द्वारा की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस हादसे के बाद परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News