Punjab : बेखौफ लुटेरों ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम, कुछ ही मिनटों में कर गए बड़ा कांड

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 07:25 PM (IST)

बटालाः  पंजाब में लूट और चोरी की वारदातें दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बेखौफ लुटेरें दिन-दिहाड़े वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसा ही एक मामला बटाला से सामने आया है, जहां सीटी रोड पर हंसली पुल के पास खड़ी गाड़ी को निशाना बनाया गया। जगदीप सिंह के बयानो से सामने आया है कि चोरों ने गाड़ी पर ईंटों से हमला करके गाड़ी के शीशे तोड़कर दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए और मौके से फरार हो गए। 

पीड़ित ने जानकारी देते हुए बताया कि वह 10 मिनट के लिए स्कूल के अंदर गया था और इसी दौरान चोर घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि गाड़ी में खून के छींटे भी थे जो कि वारदात के दौरान गाड़ी का शीशा तोड़ने के दौरान चोर के हाथ में लगने से निकले खून के थे। पीड़ित द्वारा पुलिस को इसकी शिकायत दे दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News