रात के अंधेरे में बेखौफ लुटेरों ने Driver को बनाया बंधक और फिर...
punjabkesari.in Saturday, Jul 29, 2023 - 05:23 PM (IST)

साहनेवाल: बेखौफ लुटेरों ने रात के अंधेरे में ड्राइवर को बंधक बना कर उसकी महिंद्रा बोलेरो पिकअप लूट ली और फिर ड्राइवर को रास्ते में फेंक कर गाड़ी लेकर फरार हो गए। किसी तरह ड्राइवर ने इसकी सूचना अपने मालिकों को दी जिसके बाद साहनेवाल पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रमुख इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह बोपाराय ने बताया कि संजीव कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी मानपुर, कठुआ, जे एंड के ने अपनी शिकायत में बताया कि वह पिछले ढाई महीने से गांव लाटो जोगा, लुधियाना निवासी गुरदीप सिंह पुत्र अजीत सिंह की बोलेरो पिकअप गाड़ी नंबर पीबी-10-जेसी-9736 पर ड्राइवरी करता है। गत 27 जुलाई की रात करीब दो बजे वह जसपालों स्थित मनलाइट टूल्स प्राइवेट लिमिटिड से सामान लोड कर ओम लॉजिस्टिक्स, चंडीगढ़ रोड, कुहाड़ा जा रहा था।
रास्ते में टेंपू यूनियन साहनेवाल में ढाई बजे पहुंची और गाड़ी साइड में खड़ी कर दी। इसी दौरान एक बुलेट मोटरसाइकिल पर तीन युवक आए और उन्होंने संजीव को जबरदस्ती डरा-धमका कर बोलेरो की कंडक्टर सीट पर बैठा लिया और फिर गाड़ी समराला साइड की ओर लेकर चल पड़े। फिर रास्ते में माछीवाड़ा चौक समराला के पास संजीव के साथ मारपीट की और उसे वहीं छोड़ गए। गाड़ी में कागज़ात और संजीव का मोबाइल रियल-मी 7आई भी था। पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here