Amritsar : नशे में धुत्त ट्रक चालक ने बरपाया कहर, कार सवार महिला को मारी टक्कर

punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 11:53 PM (IST)

अमृतसर : अमृतसर में दर्दनाक हादसा होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि अमृतसर के लाहौरी गेट के पास देर रात एक ट्रक चालक द्वारा कार सवार महिला को टक्कर मार दी है। जानकारी अनुसार महिला अपनी कार में जा रही थी, जब अचानक एक ट्रक चालक ने उसे साइड से टक्कर मार दी। इस घटना से कार को काफी नुकसान पहुंचा। जब महिला के परिवार को इस घटना की जानकारी मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे। इसी दौरान ट्रक चालक ने महिला के परिवार के सदस्यों को भी टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल पर सवार महिला का देवर इस टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया।

इलाके के लोगों ने ट्रक चालक को घेर लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

मीडिया से बातचीत करते हुए पीड़ित परिवार और स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक ने पहले महिला की कार को टक्कर मारी और फिर जब महिला का देवर मौके पर मोटरसाइकिल से पहुंचा, तो उसे भी टक्कर मारने की कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित परिवार ने मांग की है कि ट्रक चालक का नशा परीक्षण (डोप टेस्ट) कराया जाए, क्योंकि उन्हें शक है कि वह नशे में था। उन्होंने कहा कि नशे में वाहन चलाने की वजह से ही इस तरह के हादसे होते हैं और इस पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है। उसका मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और यदि मेडिकल रिपोर्ट में नशा करने की पुष्टि होती है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News