Indigo की फ्लाइट ने छुड़वाए पसीने! Amritsar Airport पर हंगामा, 9 घंटे से फंसे यात्री
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 09:33 AM (IST)
अमृतसर: अमृतसर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बुधवार देर रात भारी हंगामा देखने को मिला। जानकारी के अनुसार मुंबई जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान रात 10 बजे से टेकऑफ़ नहीं कर पाई, जिसके कारण यात्री पिछले 9 घंटे से एयरपोर्ट पर इंतज़ार कर रहे हैं।
लंबे इंतज़ार से परेशान यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने एयरलाइन स्टाफ से जवाब मांगा। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर वीडियो डालते हुए बताया कि न तो एयरलाइन साफ जानकारी दे रही है और न ही कोई ठोस व्यवस्था की जा रही है।यात्रियों का कहना है कि उन्हें बार-बार सिर्फ “थोड़ा इंतज़ार करें” कहकर टाला जा रहा है। कई परिवारों, बुजुर्गों और छोटे बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि देरी की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल यात्री एयरलाइन से जल्द से जल्द फ्लाइट शुरू करने या वैकल्पिक व्यवस्था प्रदान करने की मांग कर रहे हैं।

