Amritsar बस स्टैंड गोलीकांड मामले में पुलिस ने आरोपी का किया Encounter

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 07:45 PM (IST)

अमृतसर: अमृतसर में बस स्टैंड पर हुए गोलीकांड के आरोपी का पुलिस के साथ एनकाउंटर हो गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी ने पुलिस को देखते ही उन पर लगातार तीन गोलियां चलाईं। अचानक हुई फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई।

पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए जवाबी कार्रवाई की और फायरिंग की, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लग गई। गोली लगते ही आरोपी मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा। घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

बताया जा रहा है कि बस स्टैंड फायरिंग मामले में अब तक कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस का कहना है कि यह आरोपी बेहद शातिर था और गिरफ्तारी से बचने के लिए हथियार चलाने से भी पीछे नहीं हटता था। इसी बीच इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस पूरे मामले की आगे की जांच कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं का खुलासा जल्द ही किया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma

Related News