Amritsar : बस स्टैंड फायरिंग का मुख्य आरोपी इस राज्य से गिरफ्तार, पूछताछ में कुबूला जुर्म
punjabkesari.in Monday, Dec 01, 2025 - 09:54 PM (IST)
अमृतसर (जशन) : बस स्टैंड पर विगत माह सवारियों को अपनी-अपनी बसों में बिठाने के दौरान हुए फायरिंग के दौरान घटित हुए मक्खन सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी को लवप्रीत सिंह को गुजरात व जामनगर की पुलिस ने काबू कर लिया है। पुलिस ने संयुक्त कारवाई के दौरान आरोपी लवप्रीत सिंह को मेघपुर इलाके से गिरफ्तार किया है। लवप्रीत पिछले महीने हुई मक्खन सिंह की हत्या का प्रमुख आरोपी बताया जा रहा है।
इस मामले में पुलिस द्वारा पहले ही चार अन्य आरोपियों धर्मवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, बिक्रमजीत सिंह और जॉनी को गिरफ्तार किया जा चुका है। उक्त चारों आरोपियों से पूछताछ के दौरान लवप्रीत सिंह का नाम मुख्य साजिशकर्ता के रूप में सामने आया था।
पुलिस की प्रारम्भिक जांच दौरान सामने आया था कि आरोपी लवप्रीत सिंह गुजरात भाग गया था, जिसके बाद पंजाब पुलिस ने तुरंत गुजरात की पुलिस को उसके ठिकाने के बारे में बताया। इस पर गुजरात ए.टी.एस. व जामनगर पुलिस के सैल एस.ओ.जी की टीम ने मेघपर इलाके के इंड्रस्टिक्रल ऐरिये में तलाशी दौरान काबू किया।
पता चला है कि पुलिस से बचने के लिए आरोपी लवप्रीत सिंह ने हाल ही में एक गुजरात की एक स्थानीय कंपनी में लेबर की नौकरी शुरू की थी। जानकारी के अनुसार गिरफ्तारी के बाद उसे अहमदाबाद पुलिस के एटीएस सैल ने पूछताछ की तो आरोपी लवप्रीत सिंह ने हत्या की साजिश में शामिल होने की बात मान ली है। पंजाब पुलिस ने अब उसका ट्रांजिट रिमांड हासिल कर लिया है और जल्द ही आरोपी लवप्रीत को अमृतसर लाया जाएगा। यहां पर उससे सारे मामले बारे पूछताछ की जाएगी, जिससे उक्त हत्याकांड को लेकर कई सनसनी खेज खुलासे होंगे।

