बेखौफ चोरों का आतंक, शहर में एक विशाल मंदिर को बनाया निशाना
punjabkesari.in Sunday, Mar 16, 2025 - 11:12 AM (IST)

गुरदासपुर (विनोद): स्थानिय रूलिया राम कालोनी में एक घर बने एक विशाल मंदिर को निशाना बना कर मंदिर से हिन्दू देवी देवताओं की पीतल की 8 मूर्तियां, 30 हजार रुपए नकद, पीतल व स्टील के बर्तन, डी.वी.आर. तथा अन्य समान चोरी कर लिया। इस संबंधी जानकारी देते हुए मंदीप कुमार पुत्र राज पाल निवासी गुरदासपुर ने बताया कि वह रूलिया राम कालोनी में एक किराए के घर में रह रहे हैं तथा उन्होने घर में ही एक बढ़िया मंदिर बनाया हुआ है। इस मंदिर का सेवादार चंदन पुत्र माधव निवासी रूलिया राम कालोनी ने गत रात मंदिर को ताला लगा कर अपने घर चला गया। जब आज सुबह जब मंदिर सेवादार आया तो उसने देखा कि मकान की छत से नीचे आने के लिए बनाए रास्ते का ताला टूटा हुआ था।
मंदिर की जांच करने पर पाया कि मंदिर में रखी पीतल की हिन्दू देवी देवताओं की 8 मूर्तियां, मंदिर में रखी गोलक से लगभग 30 हजार रुपये नकद, पीतल के बर्तन,सी.सी.टी.वी. का डी.वी.आर. चोरी हो चुका है। जबकि शौचालयों में लगा समान भी चोर वहां से चोरी कर ले गए थे। इस संबंधी सिटी पुलिस गुरदासपुर के इंचार्ज इन्सपैक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि इस संबंधी केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here