महिला टीचर ने दी आत्महत्या की धमकी, शिक्षा अधिकारियों के फूले हाथ-पांव
punjabkesari.in Wednesday, Jul 19, 2023 - 07:39 PM (IST)

लुधियाना (विक्की): शिक्षा विभाग एलीमैंट्री के अधिकारियों के उस समय हाथ पांव फूल गए जब सेखेवाल प्राईमरी स्कूल की एक महिला एसटीआर वालंटियर गगनदीप कौर ने अपने ब्लाक की बीपीईओ, स्कूल की हेड टीचर व अध्यापिका पर मानिसक रूप से परेशान करने के आरोप लगाकर परिवार समेत आत्महत्या करने का सुसाईड नोट लिख दिया। कुछ ही मिनटों में यह सुसाईड नोट सोशल मीडिया में वायरल हो गया। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही डीईओ बलदेव सिंह व डिप्टी डीईओ मनोज कुमार ने महिला वालंटियर से संपर्क कर उसको ऐसा कदम उठाने से रोका और मौके पर स्थिति संभाली। इसी बीच महिला वालंटियर के समर्थन में ईजीएस, एआईई, एसटीआर कच्चे अध्यापक यूनियनें भी एसएसए दफतर पहुंच गई। वहीं बीपीईओ ने भी संबंधित पुलिस स्टेशन में अपनी ओर से वालंटियर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
महिला वालंटियर ने बीपीईओ, हैड टीचर व अध्यापक पर लगाए यह आरोप
महिला वालंटियर ने सुसाईड नोट में बीपीईओ व स्कूल की हेड टीचर एवं अध्यापिका पर आरोप लगाए हैं कि जानबूझकर उसको प्री प्राईमरी कक्षाओं के साथ अन्य कक्षाओं की एडजस्टमेंट लगाने के लिए मजबूर किया जाता है। जब उसने ऐसा करने से मना किया तो हेड टीचर ने बीपीईओ को मेरे खिलाफ भड़का दिया। वालंटियर का आरोप है कि मंगलवार को भी बीपीईओ स्तर पर हुई दस्तावेजी रिवैरीफकिकेशन में भी बीपीईओ ने मुझे नौकरी से निकलवा देने की धमकियां देकर दुर्व्यवहार किया जिसके चलते वह मानसिक दबाव में आ गई और परिवार समेत आत्महत्या करने का फैसला किया।
वालंटियर के समर्थन में आई शहीद किरणजीत कोर यूनियन के जिला प्रमुख वीरपाल सिंह व राजिंद्र सिंह ने कहा कि बीपीईओ ने वालंटियर की फाईल पर जानबूझकर नेगटिव कामेंट लिख दिए जोकि सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि डीईओ बलदेव सिंह व डिप्टी डीईओ मनोज कुमार ने मामले में हस्ताक्षेप करके वालंटियर की दस्तावेजों की उचित वैरीफकेशन करवाई लेकिन वीरवार को यूनियन के स्टेट प्रधान इस मामले में अधिकारियों व बीपीईओ के साथ मीटींग करने आ रहे हैं जिसके बाद अगला फैसला किया जाएगा।
पहले भी स्कूल स्टाफ को धमकियां देती रही हैं वालंटियर: बीपीईओ
वहीं बात करने पर बीपीईओ इंदू सूद ने कहा कि वालंटियर गगनदीप कौर पहले भी स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करती रही है और धमकियां देती रही है। 7 जुलाई को स्कूल के स्टाफ ने मुझे पत्र लिखकर इस बात की लिखित शिकायत भी की थी। उसके बाद स्कूल में छुटिटयां हो गई। उन्होने बताया मंगलवार को जब गगनदीप मेरे पास डाक्यूमेंट रिवैरीफिकेशन के लिए आई तो उक्त शिकायत का हवाला देते हुए उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वालंटियर ने बात पूरी नहीं सुनी और मेरे साथ ही गल्त तरीके से बात करने लगी। वालंटियर का व्यवहार देखकर मैने उसकी फाईल पर नेगटिव टिप्प्णी कर दी। बीपीईओ ने कहा मेरी वालंटियर के साथ कोई निजी रंजिश नहीं है बल्कि मैंने तो उसे समझाने का ही प्रयास किया था। उन्होंने कहा कि आज डीईओ के आदेशों पर मैने उक्त वालंटियर की फाईल पर साकरात्मक कमैंट दे दिए लेकिन पुलिस में दी शिकायत तभी वापिस ली जाएगी जब वालंटियर इस बात की तसल्ली देगी कि भविष्य में ऐसा कोई कदम नहीं उठाएगी। उन्होंने कहा कि पुलिस में शिकायत अपने व स्कूल के स्टाफ के बचाव के लिए दी है।