सतलुज नदी से प्रभावित 2500 से अधिक लोगों का सफल रेस्क्यू, हर तरह की जा रही मदद

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 01:38 PM (IST)

 फिरोजपुर (कुमार) : फिरोजपुर सतलुज दरिया के साथ लगये पानी में घीरे गांवो में से अब तक करीब 2500 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर दीपशिखा शर्मा ने बताया कि गत शाम देर वाइल्डलाइफ रेंज हरिके टीम द्वारा गांव फतेहगढ़ सभरा और रज्जी के सभरा में से करीब 35 लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित बाहर निकाला गया है तथा जिला फिरोजपुर प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत कैंपों में लोगों को खाने पीने की हर तरह की सुविधा प्रदान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि वह खुद और उनके अधिकारियों तथा कर्मचारियों की टीमें सतलुज दरिया के साथ लगते गांवो में मौजूद हैं और लोगों की हर तरह से मदद की जा रही है। आर्मी, बी.एस.एफ. , एन.डी.आर.एफ. की टीमों और पंजाब पुलिस के साथ-साथ सामाजिक संगठन भी लोगों की मदद कर रहे हैं।

डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए कैंप लगाए गए हैं और आवश्यकता के अनुसार उन्हें मेडिकल सुविधाएं तथा दवाइयां उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे दरिया में पीछे से पानी आ रहा है, वैसे-वैसे पानी हुसैनीवाला से आगे डिस्चार्ज किया जा रहा है ।

उन्होंने बताया कि गांव हजारा सिंह वाला का पुल पूरी तरह से सुरक्षित है और नीचे जहां से मिट्टी खिसक रही थी उसको बोरियां लगाकर मजबूत कर दिया गया है और विशेषज्ञ इंजीनियर लगातार इस पुल की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने लोगों को अफवाहों पर विश्वास न करने की अपील करते हुए कहा कि प्रशासन लोगों की मदद के लिए लगातार 24 घंटे उपलब्ध है और सभी अधिकारी और कर्मचारी लोगों की सुरक्षा के लिए गांवो में तैनात है तथा इन लोगों को राशन, लंगर, पीने के लिए पानी की बोतले और पशुओं के लिए चारा उपलब्ध करवाया जा रहा है ।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News