इंसानियत शर्मसार, शमशान घाट से मिला बच्ची का भ्रूण, नोच-नोच खा रहे थे कुत्ते
punjabkesari.in Thursday, Jan 19, 2023 - 01:16 PM (IST)

अबोहर (भारद्वाज, नागपाल): स्थानीय इन्द्रा नगरी रोड मुख शिवपुरी में आज सुबह एक नवजात बच्ची का भ्रूण मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही नर सेवा नारायण सेवा समिति सदस्य मौके पर पहुंचे और सिटी वन पुलिस को सूचित किया। जानकारी के अनुसार शमशान भूमि में संस्कार के अवसर पर पहुंचे नर सेवा नारायण सेवा समिति के सदस्य दिनेश गोयल ने देखा कि शमशान भूमि में कुछ खुंखार कुत्ते किसी वस्तु को नोंच रहे थे जब उन्होंने पास जाकर देखा तो पाया कि वह एक कन्या भ्रूण था, जिसे कुत्ते नोंच रहे थे।
उन्होंने तुरंत उन कुत्तों को वहां से भगाया और इसकी सूचना नर सेवा नारायण सेवा समिति सेवदारों को दी जिस पर बिट्टू नरूला, रवि, चिमन लाल मौके पर पहुचें और इसकी सूचना सिटी वन पुलिस को दी जिस पर ए.एस.आई. सर्बजीत मौके पर पहुचें और घटना का जायजा लिया। इधर पुलिस ने बरामद हुए कन्या भ्रूण को पोसटमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। गौरतलब है कि हर बार की भाति इस बार भी पुलिस की नाकामयाबी नजर आई क्योंकि पुलिस आज तक मिले कन्या भ्रूण के मामलों में आरोपियों का पता नहीं लगा पाई। आज भी केवल खानापूर्ति के लिए थाना नंबर 1 के मात्र ए.एस.आई. ही घटना के बाद मौके पर पहुंचे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

पति परमेश्वर बना दानव: आपसी विवाद में पत्नी की गला रेतकर की हत्या, फिर खुद को किया जख्मी

मनमुटाव में पत्नी ने किया पति पर चाकू से हमला, केस दर्ज

4th Bada mangal: आज है ज्येष्ठ माह का आखिरी बड़ा मंगल, जानें धन-वैभव प्राप्त करने का अचूक उपाय

चीन ने ठुकराया अमेरिका का निमंत्रण, सिंगापुर में रक्षा प्रमुखों के बीच बैठक से किया इंकार