फैक्टरी में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ राख, मची अफरा-तफरी

punjabkesari.in Thursday, Apr 28, 2022 - 05:28 PM (IST)

अमृतसर (सागर): अमृतसर के तरनतारन रोड पर गुरु नानक कालोनी गली नं 3 में नाजायज तौर पर चल रही शतरंज बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह आग वहां पड़े कैमिकल और लकड़ी के बूरे कारण लगी है। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। 

बताया जा रहा है कि इस फैक्टरी में पहले भी कई बार आग लगने की बात सामने आई है परन्तु फैक्टरी मालिक सर्बजीत सिंह की तरफ से प्रशासन की मिली भुगत के चलते यह फैक्टरी रिहायशी इलाके में धड़ल्ले के साथ चल रही है जिसके साथ हर समय पर कोई न कोई भयानक हादसा होने का खतरा बना रहता है। इस संबंधी फैक्टरी मालिक का कहना है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है जिसके चलते फिलहाल जानी नुक्सान से बचाव है परन्तु फैक्टरी में पड़ा समान जल कर राख हो गया है।

इस संबंधी बातचीत करते इलाका निवासियों ने बताया कि हमारे रिहायशी इलाको में नाजायज तौर पर किंग संदल नाम की फैक्टरी काफी लंबे समय से चल रही है जिस कारण इलाकते में आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों की मांग है कि इस फैक्टरी को रिहायशी इलाके बीच में से निकाला जाए और कहीं और शिफ्ट किया जाए। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News