कपड़ा शोरूम में लगी भयानक आग, दूर-दूर तक उठी लपटें...पलों में मची भगदड़
punjabkesari.in Monday, Jun 09, 2025 - 06:56 PM (IST)

अमृतसर : शहर में कपड़ा शोरूम में भयानक आग लगने खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार व्यापारिक क्षेत्र पुतलीघर में आज सुबह कपड़े के शोरूम में आग लग गई। सुबह लगभग 10 बजे शोरूम की ऊपरी मंजिल में अचानक आग की लपटें उठती हुई दिखाई देने लगी। आग लगने का कारण इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तुरन्त फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं बताया जा रहा है कि, इस दौरान फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा क्योंकि आग शोरूम की सबसे ऊपरी मंजिल पर लगी थी। इस दौरान टीम ने दीवार तोड़कर आग को बुझाया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here