किसान के खेतों में लगी भीषण आग का तांडव,  4 एकड़ गेहूं की फसल पलों में राख

punjabkesari.in Saturday, Apr 12, 2025 - 12:33 PM (IST)

जलालाबाद (सुमित,टीनू) : हलके के पिंड खुड़ंज में गत दिन बिजली की तारों में स्पार्किंग होने के कारण खेतों में पड़ी तैयार गेहूं की फसल में आग लग गई। इलाके में गत दिन सुबह से चल रही तेज हवा के कारण यह आग तेज़ी से फैल गई और देखते ही देखते करीब 4 एकड़ फसल तक पहुंच गई।

किसानों ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से अपनी मेहनत की लागत बचाने की कोशिश की। किसानों ने ट्यूबवेलों के पानी और गांववासियों की मदद से कई घंटों की जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया। किसानों ने बताया कि आग लगने की इस घटना की सूचना तुरंत बिजली विभाग को दे दी गई है और मांग की गई है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं। किसानों ने कहा, अगर वह समय पर आग पर काबू नहीं पाते, तो नुकसान और बढ़ जाता। उन्होंने बिजली विभाग से अपनी लाइनों की जांच करने की अपील की। पीड़ित किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग भी की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News