शहीद भगत सिंह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करनी जस्सी जसराज को पड़ी महंगी, दर्ज हुई FIR
punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 01:29 PM (IST)

जालंधर: पंजाबी गायक और राजनीतिक जस्सी जसराज अब विवादों में घिर गए हैं। यह विवाद जस्सी जसराज के सोशल मीडिया पर किए गए एक लाइव को लेकर हुआ है, जिसमें जस्सी ने 'भगत सिंह मुर्दाबाद' के नारे लगाए थे। व्यंग्यात्मक ढंग से लगाए यह नारे जस्सी के लिए मुसीबत बन गए हैं।
बताया जा रहा है कि थाना नंबर 8 की पुलिस ने शहीद सुखदेव वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान विशाल नैय्यर की शिकायत पर जस्सी के खिलाफ धारा-294 के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में न्यू उपकार नगर निवासी विशाल ने बताया कि उक्त गायक द्वारा शहीद भगत सिंह के नाम पर गलत नारेबाजी की गई जिसकी वायरल वीडियो देखने के बाद कार्रवाई की मांग को लेकर शिकायत दी।