पंजाबी गायक गुरदास मान की बढ़ी मुश्किलें, केस दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Aug 26, 2021 - 06:20 PM (IST)

जालंधरः पंजाबी गायक गुरदास मान की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गुरदास मान के खिलाफ थाना सिटी नकोदर में धारा 295 A के तहत मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि सिख संगठनों द्वारा दकोहा रेलवे फाटक के पास जाम भी लगाया गया था। इस दौरान प्रदर्शन के दौरान उन्होंने नारेबाजी भी की थी। लेकिन अब मामला दर्ज होने के बाद माहौल थोड़ा शांतिपूर्ण हुआ है। एफ.आई.आर. की कॉपी लेने के बाद सिख संगठनों ने करीब डेढ़ घंटा लगा जाम खोल दिया।

बता दें कि गुरदास मान के खिलाफ पिछले कुछ दिनों से सिख जत्थेबंदियों की तरफ से तीखा विरोध किया जा रहा था। यहां तक कि रास्ते भी बंद किए जा रहे थे। सिख संगठनों का कहना था कि यदि गुरदास मान के खिलाफ मामला दर्ज न किया गया तो वह विरोध ओर तीखा करेंगे। 

क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले गुरदास मान नकोदर में गुरदास मान का प्रोग्राम था, जिस दौरान उन्होंने साई लाडी शाह को श्री गुरु अमरदास जी का वंश बताया था। जब गुरदास मान की यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो सिख संगठनों की तरफ से इसका भारी विरोध किया गया था। मामले को ज़्यादा भड़ता देख अब गुरदास मान ने अपने सोशल मीडिया अकाउट पर एक वीडियो सांझी करते माफी मांग ली है। गुरदास मान तब से पंजाबियों के विरोध का सामना कर रहे हैं, जब उन्होंने स्टेज से बुरी शब्दावली का प्रयोग किया था। उस विवाद के बाद लोगों ने गुरदास मान का घेराव करना शुरू कर दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News