Punjab: इंडस्ट्रियल एरिया में भीषण आग,  9 महीने की बच्ची की मौ+त, 2 झुलसे

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 01:15 PM (IST)

मोहाली: शाही माजरा स्थित इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार सुबह एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इस हादसे में 9 महीने की मासूम बच्ची की मौत  जबकि एक महिला और फैक्ट्री मालिक गंभीर रूप से झुलस गए।

झुलसे लोगों की पहचान बबीता और फैक्ट्री मालिक वरिंदर के रूप में हुई है। दोनों को मोहाली के सरकारी अस्पताल फेज-6 में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। फायर ऑफिसर सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि आग की शुरुआत फैक्ट्री के अंदर एक छोटी चूल्हानुमा संरचना से हुई, जिस पर चाय बनाई जा रही थी। 

अचानक आग भड़क गई और फैक्ट्री में डाई निर्माण का काम चल रहा था, जिससे आग तेजी से फैल गई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News