पंजाब की Champion की गोली लगने से मौ''त, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Aug 29, 2025 - 12:01 PM (IST)

खरड़ (गगनदीप) : शूटिंग में चैंपियन रही सुखदीप कौर ने अपने पति की पिस्तौल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वह छज्जू माजरा स्थित मॉडल टाउन कॉलोनी में रहती थीं। थाना सिटी खरड़ के जांच अधिकारी ए.एस.आई. हरमिंदर सिंह ने बताया कि मृतका के पति शरणजीत सिंह के अनुसार, उसकी पत्नी और वह दोनों ही शूटिंग के शौकीन थे। सुखदीप कौर शूटिंग चैंपियन थीं।

डेढ़ साल पहले अपनी पांचवीं बेटी के जन्म के बाद, वह किसी कारण से मानसिक रूप से परेशान रहने लगीं। गोली की आवाज सुनकर वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि सुखदीप कौर खून से लथपथ पड़ी थीं। पुलिस के अनुसार, जब उन्होंने खुद को सीने में गोली मारी, तो गोली उनके सिर से होते हुए सामने वाले बेड के फ्रेम को पार करते हुए पीछे की दीवार में जा लगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News