12 एकड़ बगीचे में लगी आग, लाखों का हुआ नुकसान

punjabkesari.in Sunday, Jun 09, 2024 - 02:54 PM (IST)

श्री हरगोबिंदपुर साहिब- सुखदेव सिंह पुत्र अर्जन सिंह, निवासी गांव नड़ांवाली हालवासी डोगर मेष ने कहा कि उन्होंने 18 एकड़ का बाग लगाया, जिसमें अनार, किनू और नींबू सहित 2,000 फलदार पेड़ शामिल थे। वह 6 लाख रुपए का ठेका बाग के मालिक हरनाम सिंह पुत्र आत्मा सिंह निवासी कपूरथला को देता था। बगीचे की सुरक्षा के लिए बगीचे के चारों कोनों को कंटीले तारों से बनाया गया है और पौधों को पानी देने के लिए पूरे बगीचे में पाइप लाइनें बिछाई गई हैं और पौधे चार साल पुराने थे और फल लग चुके थे।

PunjabKesari

इस बगीचे में लगे बिजली बोर्ड के ट्रांसफार्मर के कारण लेमन के. वी की तार टूटने से करीब 12 एकड़ का बगीचा, जिसमें एक हजार पौधे लगे थे, जल गये और 12 एकड़ का पाइप भी जल गया। ग्रामीणों की मदद से बहुत मुश्किल आग पर काबू पाया गया। सुखदेव सिंह ने बताया कि उसे करीब 4 लाख का नुकसान हुआ है। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील की कि उन्हें अधिकतम मुआवजा दिया जाए ताकि वह अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Radhika Salwan

Related News