Video: श्री आनंदपुर साहिब में आग का तांडव, 40 से अधिक दुकानें जलकर राख

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 01:11 PM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब: श्री आनंदपुर साहिब में गुरुद्वारा श्री केसगढ़ साहिब नज़दीक बनी करीब 40 दुकानों में भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ। 

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार रविदास चौक की तरफ एक ढाबे के पास बिजली की तार के टकराने से चिंगारियां निकली, जिससे ढाबे में पड़े गैस सिलेंडर फट गए और जोरदार धमाका हुआ। देखते ही देखते 2-3 मिनटों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मार्कीट की करीब 40 दुकानें व 5 वाहन जलकर राख हो गए। 

PunjabKesari

वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में करोड़ों रुपए के नुकसान का अंदेशा जाहिर किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News