VIDEO: लोहड़ी मनाने जा रहे परिवार के साथ घटा हादसा, चलती कार को लगी आग

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 02:59 PM (IST)

मोगा(विपन): गत रात मोगा से बरनाला लोहड़ी समागम में जा रहे एक व्यक्ति की कार में अचानक आग लग गई। आग लगने से कार जल कर राख हो गई, लेकिन उसमें सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।

जानकारी के अनुसार कार सवार व्यक्ति ने बताया कि वह अपनी बहन के घर बरनाला में लोहड़ी देने जा रहे थे कि अचानक उसमें शार्ट सर्किट हो गया। कुछ देर में सभी लोग बाहर आ गए और देखते ही देखते कार में आग लग गई। उन्होंने बताया कि उनका सारा सामान जल गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक कार में से आग की लपटें निकलने लगीं। उन्होंने जब कार में सवार सभी लोगों को बाहर निकाला। कुछ ही देर में आग भड़क उठी और कार जल कर राख हो गई। कार में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें से 3 बच्चे, 2 पुरुष और एक महिला थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Related News