लुधियानाःकपड़े की 3 फैक्टरियों में लगी भीषण आग

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 10:49 AM (IST)

लुधियानाःलुधियाना के नूरा वाला रोड स्थित कपड़े की 3 फैक्ट्रियों में अचानक भीषण आग लग गई। फैक्टरियों के नाम विनायक संस,जे.एस दोआबा,ए.के. संस है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की टीम जुटी हुई है।

PunjabKesari

 जानकारी के अनुसार फायर बिग्रेड की 25 से 30 गाड़ियां आग बुझाने पर लग चुकी है। आग अभी भी फैलती दिखाई दे रही है। इस कारण लाखों के नुकसान का आशंका है। वहीं बताया जा रहा है  फायर ब्रिगेड की गाड़ियां खन्ना ,समराला, जगराओं,नवांशहर,फगवाड़ा, मुल्लापुर  से मंगवाई जा रही है। 

 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News