कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड को करना पड़ा इन मुश्किलों का सामना
punjabkesari.in Saturday, Apr 16, 2022 - 02:22 PM (IST)

अमृतसर (रमन) : जोड़ा फाटक न्यू गोल्डन ऐवन्यू में पूराने कपड़े के गोदाम में भयानक आग लगने का समाचार है। आग शुक्रवार दोपहर को लगी जिसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। इसके बाद नगर निगम तथा ढाब बस्ती राम सेवा सोसायटी की गाड़ियां पहुंची तथा उन्होंने आग पर काबू पाया। इस घटना में 'आप' विधायक जीवन ज्योत कौर और गोल्डन एवेन्यू थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है, जबकि दोपहिया वाहन और उनके सारे कपड़े जल कर राख हो गए।
गौरतलब है कि जहां आग की घटना हुई वहां तक पहुंचने के लिए फायर ब्रिगेड को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इलाके में बिजली की तारों के जंजाल बना हुए थे, जबिक 11 के.वी. गली में तारे भी लटकी हुई थे, जिससे बड़े वाहनों का प्रवेश असंभव हो गया था। इस कारण सेवा समिति के वाहनों और निगम की फायर कर्मचारियों ने आग पर काबू। इस अवसर पर विधायक डॉ. जीवन ज्योत कौर ने बताया कि यह पुराने कपड़ों का गोदाम था और किराए पर था। फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बिजली की तारों को लेकर मुश्किल आई थी वह जल्द ही हल करवा दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here