कपास के गोदाम में लगी आग, हुआ करोड़ों का नुक्सान
punjabkesari.in Tuesday, Oct 05, 2021 - 04:05 PM (IST)

गिद्दड़बाहा (चावला): गिद्दड़बाहा-मलोट रोड में स्थित सी.सी.आई. के कपास के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली है। इसमें तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए की कपास जल गई। आग पर काबू पाने के लिए गिद्दड़बाहा के अलावा बंठिडा, श्री मुक्तसर साहिब तथा मलोट से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई। लगातार कोशिश करने के बाद आग पर काबू पाया गया। इस मौके पर मौजूद सी.सी.आई. के सैंटर इंचार्ज वजिंदर यादव ने बताया कि ज्योति-2 नामक उक्त गोदाम में गत रात्रि अचानक आग लग गई, जिसके बारे में करीब 6 बजे गोदाम के रोशनदानों से निकलते धूएं से पता चला और तुरन्त फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया।
उन्होंने बताया कि उक्त गोदाम सी.सी.आई. के पास किराए पर है। इसमें वर्ष 2019-20 तथा 2020-21 से संबंधित 2225 कपास की गांठे स्टोर की हुई हैं। उन्होंने बताया कि गत 4-5 दिनों से उक्त गोदाम में कोई लोडिंग-अनलोडिंग नहीं हुई और न ही गोदाम में बिजली सप्लाई हुई है। आग किस कारण लगी, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। उन्होंने कहा कि आग में तकरीबन 500 गांठों के नुक्सान हुआ है जिसकी कीमत डेढ करोड़ रुपए है बनती है। निगम के अधिकारियों द्वारा जे.सी.बी. मशीन की मदद से बची हुई कपास की गांठों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा था।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here