Punjab: शहर में आग का तांडव, धूं-धूं कर जला कबाड़ का गोदाम

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 09:24 AM (IST)

पंजाब डेस्कः बटाला शहर के रिहायशी इलाके और राधा कृष्णा कॉलोनी की मार्केट में स्थित एक बड़े कबाड़ गोदाम में अचानक आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की गई।

बताया जा रहा है कि बटाला के विधायक शैरी कलसी के छोटे भाई और आम आदमी पार्टी के युवा नेता अमृत कलसी भी मौके पर पहुंचे और खुद आग बुझाने के प्रयासों में शामिल हुए। उनका कहना है कि यह आग आतिशबाजी की चिंगारी से भड़की हो सकती है, क्योंकि गोदाम के पास ही दिवाली के मौके पर पटाखे चलाए जा रहे थे। अमृत कलसी ने बताया कि जिस इलाके में आग लगी है, उनका घर वहीं से थोड़ी दूरी पर है। जैसे ही उन्हें और विधायक शैरी कलसी को आग लगने की सूचना मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे। वहीं, फायर ब्रिगेड इंचार्ज नीरज कुमार ने बताया कि आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि बाजार बहुत तंग था और गोदाम में प्लास्टिक व रबड़ के टायर रखे हुए थे, जिससे आग तेजी से फैल गई।हालांकि, स्थानीय लोगों और आम आदमी पार्टी के युवा नेता अमृत कलसी के सहयोग से फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News