गुरुद्वारा साहिब में लगी आग, गुरु ग्रंथ साहिब का स्वरूप अग्नि भेंट
punjabkesari.in Thursday, Feb 25, 2021 - 11:30 AM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल): बाजवा पत्ती मोहल्ले में बिजली के शॉर्ट सर्किट से गुरुद्वारा साहिब में आग लग गई जिससे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का स्वरूप व पालकी साहिब अग्रिभेंट हो गए।
यह भी पढ़ें: इन परिवारों के लिए बनेंगे 25 हजार घर, जानें क्या रखी गई है शर्तें
मोहल्ला वासियों ने बताया कि दोपहर 12 बजे के करीब एक धमाका हुआ व गुरुद्वारा साहिब में से धुआं निकलना शुरू हो गया। सूचना मिलते ही लोग इकट्ठे हो गए व आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। घटना की सूचना प्रशासन व फायर ब्रिगेड को भी दी गई। डी.एस.पी. लखबीर सिंह टिवाना, थाना सिटी इंचार्ज लखविंद्र सिंह भी पुलिस फोर्स सहित मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें: भारत-पाक बॉर्डर से ‘10 करोड़ की हैरोइन बरामद’
जानकारी के अनुसार मोहल्ले में बिजली कर्मचारी बिजली ठीक कर रहे थे। बिजली ठीक करने के बाद जब उन्होंने बिजली चालू की तो एकदम ट्रांसफार्मर में धमाका हो गया व गुरुद्वारे में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। पुलिस ने गुरुद्वारा साहिब में लगी डी.वी.डी. कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here