माधोपुरी में हौजरी की 2 फर्मों में लगी आग

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2017 - 03:47 AM (IST)

लुधियाना(तरुण): रविवार देर सायं न्यू माधोपुरी में हौजरी का माल बनाने वाली 2 फर्मों में भयंकर आग लग गई। इमारत के 2 फ्लोरों में पड़ा लाखों का माल बुरी तरह जलकर राख हो गया। इलाके में बिजली सुबह से गुल थी। सायं करीब 5.30 जब लाइट आई। इसके बाद इमारत में आग लगी है। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग और चौकी सुंदर नगर की पुलिस मौके पर पहुंची। 
PunjabKesari
एच.एस. जैन हौजरी के मालिक प्रदीप जैन ने बताया कि न्यू माधोपुरी इलाके में उसने किराए पर फैक्टरी ली हुई है। इमारत का पहला और दूसरा फ्लोर उसके पास है जिसमें हौजरी का माल तैयार किया जाता है जबकि इमारत का ग्राऊंड फ्लोर श्री नाथ अपैरल नामक फर्म के पास है। इसका मालिक राजीव गुलाटी है। शाम को उसे मोबाइल पर आगजनी की सूचना मिली जब वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि आग ने इमारत को पूरी तरह चपेट में लिया हुआ है। खबर लिखे जाने तक पहले और दूसरे फ्लोर पर पड़ा लाखों का माल पूरी तरह जलकर राख हो चुका है। आगजनी का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है। देर रात तक दमकल विभाग की कई गाडिय़ां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News