पंजाब में बड़ा हादसाः झुग्गी में लगी आग से एक ही परिवार के 7 लोग जिंदा जले
punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 11:08 AM (IST)

लुधियाना (राज): लुधियाना में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई । ताजपुर रोड़ स्थित कूड़े के डंप के निकट बनी झुग्गी में देर रात अचानक आग लग गई। हादसे के समय झुग्गी के अंदर एक ही परिवार के सात सदस्य सो रहे थे। आग इतनी भयानक थी कि उसने एक दम झुग्गी को अपनी चपेट में ले लिया और परिवार के सदस्यों को अपनी जान बचाने तक का मौका नहीं मिला।
आग लगने से अंदर सो रहे सात लोग जिंदा ही जल गए और बुरी तरह झुलसने के कारण उनकी मौत हो गई। मारने वालों में 4 बच्चे भी शामिल है। जब तक आसपास के लोगों को पता चला, तब तक आग सभी को चपेट में ले चुकी थी। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड और थाना टिब्बा की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। वहीं, पुलिस ने मृतकों को शव कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाए। एसएचओ टिब्बा इंस्पेक्टर रणधीर सिंह का कहना है कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। वहीं सभी शवों का संस्कार पूरे विधान से प्रमुख समाजसेवी संस्था people for orphan organisation की तरफ़ से प्रधान पंकज शारदा की अगुवाई में आज दोपहर 12.30 बजे गौशाला शमशानघाट में किया जाएगा। वर्ष 2007 से लावारिस शवों का संस्कार करने वाली यह संस्था अब तो 1470 के क़रीब संस्कार करवा चुकी हे